रूपनगर, पंजाब। कांग्रेस नेता अलका लांबा रोपड़ थाने में पेश हो गई हैं. इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहां पहुंचे कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को थाने के अंदर नहीं जाने दिया. जिसके बाद कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. बता दें कि कल पंजाब पहुंचने के बाद अलका लांबा ने ट्वीट किया था कि पंजाब पुलिस ने उन्हें नया नोटिस भेजा है, जिसके मुताबिक अब उन्हें 26 नहीं बल्कि 27 अप्रैल को रोपड़ थाने में सुबह 10 बजे पेश होना है. उन्होंने दावा किया कि वह पंजाब में पहुंच चुकी हैं. तय समय पर बताए स्थान पर भी आ गई थीं. अब 27 अप्रैल की सुबह 10 बजे रोपड़ थाने पहुंचेंगी. उन्होंने कहा था कि पंजाब पुलिस ने ही पेशी का दिन बदला है. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि बदलाव की बात करने वाली पार्टी बदले पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की बेटी को पंजाब खींच लाई, लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं. कानून का सम्मान करती हूं, मेरी लड़ाई जारी रहेगी.

नॉलेज शेयरिंग अग्रीमेंट पर भड़के सुखबीर सिंह बादल, कहा- ”भगवंत मान ने पंजाब के हित दिल्ली को बेच दिए”

अलका लांबा पर केजरीवाल के खिलाफ बयान देने का आरोप

बता दें कि रोपड़ पुलिस ने कवि कुमार विश्वास पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत में अलका लांबा का भी नाम शामिल है. रोपड़ पुलिस ने कुमार विश्वास के गाजियाबाद और दिल्ली स्थित अलका लांबा के आवास पर जाकर नोटिस सौंपा था. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई पर सियासत भी खूब गरमाई हुई है. इधर जब अलका लांबा रोपड़ थाने पेश होने पहुंचीं, तो वहां पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे, लेकिन उन्होंने मौजूदा पार्टी अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग या किसी और नेता से मुलाकात नहीं की. इससे पहले राजा वडिंग के पदभार ग्रहण के दिन भी उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ स्टेज शेयर नहीं किया था. बता दें कि पंजाब में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद सिद्धू से कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लिया गया था.

अगले 2 सालों तक सुनील जाखड़ को नहीं मिलेगा कोई पद, सोनिया गांधी ने पार्टी से निलंबित करने की सिफारिश को किया खारिज

राजा वडिंग, प्रताप सिंह बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, बरिंदर ढिल्लो अलका लांबा के साथ मौजूद

वहीं, अलका लांबा के समर्थन में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और विधानसभा में विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा के अलावा पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर ढिल्लो समेत कई नेता मौजूद हैं. कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब में अकाली दल और कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन कभी किसी महिला पर इस तरह केस दर्ज नहीं किया. भगवंत मान की अगुवाई वाली AAP सरकार ने अलका लांबा को निशाना बनाया. जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.