रायपुर। केंद्रीय मंत्रिमंडल का आज शाम विस्तार होना है. जाति और राजनीतिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार में प्रदेश के अनेक भाजपा नेताओं को शामिल करने – नहीं करने की चर्चा भी सरगर्म है, ऐसे में कांग्रेस नेता इन ‘संभावित’ भाजपा नेताओं पर तंज कस रहे हैं.

वन मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद ने कहा कि अगर प्रदेश के भाजपा सांसद मंत्री भी बन गए तो क्या कर लेंगे. प्रदेश के हित में तो छत्तीसगढ़ के किसी भाजपा सांसद ने आवाज नहीं उठा पाए हैं. संसद में धान के मुद्दे पर वे सब खामोश रहते हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस संचार अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी मंत्रिमंडल विस्तार में प्रदेश के किसी भी नेता को तवज्जों नहीं दिए जाने पर कहा कि एक समय छत्तीसगढ़ से दो-दो कैबिनेट मंत्री केंद्र में होते थे. अगर छत्तीसगढ़ से किसी सांसद को जगह नहीं मिलती जगह, तो राज्य की घोर उपेक्षा है.

इसे भी पढ़ें : स्पोर्ट्स में जाना चाहते थे Dilip Kumar, किस्मत से बन गए ट्रेजडी किंग, पिता चाहते थे … 

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ के अनेक सांसदों और विधायकों को शामिल किए जाने की चर्चा सरगर्म थी. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज पांडेय, बिलासपुर सांसद अरुण साव और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के अलावा विजय बघेल शामिल थे. बताया जाता है कि भाजपा सांसद आज सुबह तक दिल्ली से फोन का इंतजार करते रहे, लेकिन किसी के पास अब तक फोन नहीं आने की बता कही जा रही है.