शब्बीर अहमद, भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कांतिलाल भूरिया का बयान सामने आया है। भूरिया ने सिंधिया की कुत्ते से तुलना की है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा में सिंधिया की स्थिति कुत्ते की तरह न घर की और न घाट की।

उन्होंने कहा,  “सिंधिया की हालत आज ऐसी है कि बिना अनुमति के न मोदी से मिल सकते हैं और न ही नड्डा से। उनकी हाल आज ऐसी हो गई है कि जैसे कुत्ता न घर का न घाट का, यह हालत हो गई है। लोकसभा में भी उन्हें आखरी बैंच पर बैठा दिया और बस ताली बजाते रहो। कांग्रेस में अग्रिम पंक्ति पर बैठते थे।”

भूरिया ने आगे कहा. “अगर वो कांग्रेस में रहते तो चीफ मिनिस्टर बनने का भी मौका मिलता। अगर युवाओं की बात आती तो राहुल जी कहते हैं युवा बनना तो सिंधिया जी का ही नंबर था। भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद वो स्वपन भूल गए, न चीफ मिनिस्टर बन सकते हैं और न ही आगे आते। 2022 में उनकी हालत वो(भाजपा) और ज्यादा बदतर कर देंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर अपनी गल्ती मानकर माफीनामा लिखकर वापस आ सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा है वो वापस आएंगे तो उनके लिए दरवाजा खुला है। सिंधिया पेशकस कर रहे हैं अपनी गलती मानकर आएंगे तो हाइकमान उन्हें माफ कर देंगे। कांग्रेस का भविष्य उज्जवल है 2023 में कांग्रेस सरकार बनाएगी। लोग परेशान हो गए हैं। इस बात को सिंधिया भी समझ रहे हैं कि आने वाले समय में भाजपा का भविष्य अंधकार में है तो अभी से वो कोशिश कर रहे हैं और राहुल के संपर्क में आ रहे हैं।