मुंगेली. नगर पालिका उपाध्यक्ष और भाजपा नेता प्रकाश जैन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस पार्षद दल कलेक्ट्रेड पहुंचा और कलेक्टर की अनुपस्थिति में सयुक्त कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा. इस प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी भाजपा नेता को पद से हटाए जाने की मांग की साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने की भी मांग की है.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश पात्रे ने बताया कि नगर की एक महिला के द्वारा करीब डेढ़ महीने पहले भाजपा नेता पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाये जाने और अश्लील हरकत करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत की थी. जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त भाजपा नेता के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया गया है. साथ ही कल भी नगर की एक महिला ने नौकरी दिलाने के नाम पर यौन उत्पीड़न और छेड़खानी करने का आरोप इसी नेता पर लगाया है. महिला ने अश्लील हरकत करने की लिखित शिकायत सिटी कोतवाली में की है. जिस पर पुलिस ने आवेदन स्वीकार करते हुए मामले की जाँच कर कार्रवाई का आश्वान दिया है. लेकिन उसके बाद भी अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.आज इसी मामले मे कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर की अनुपस्थिति में सयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है.
वही सयुक्त कलेक्टर ने बताया कि कांग्रेसियों द्वारा ज्ञापन सौपा गया है. जिससे उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी.
गौरतलब है कि नगर के गाँधी वार्ड की एक आँगनबाड़ी सहायिका ने करीब डेढ़ महीने पहले यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत की थी. जिस पर पुलिस के द्वारा जाँच करते हुए आरोपी भाजपा नेता प्रकाश जैन के खिलाफ सिटी कोतवाली मामला दर्ज कर लिया गया है. जैन के खिलाफ पुलिस ने 12 दिसम्बर को आईपीसी की धारा 354 A,509 के तहत FIR दर्ज किया है. जिसके बाद से ही आरोपी भाजपा नेता फरार है. जिसकी पतासाजी पुलिस के द्वारा की जा रही है.