शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस का फोकस मिशन 24 पर है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का बड़ा बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, मेरे चुनाव लड़ने का प्रश्न ही नहीं आता.
दरअसल, Digvijay Singh राजगढ़ के खिलचीपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. जहां दिग्विजय सिंह ने मीडिया से राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने का प्रश्न इसलिए भी नहीं आता क्यों कि मैं राज्यसभा का सदस्य हूं. मेरे पास अभी सवा दो साल है.
राजगढ़ सीट पर लगातार सक्रिय दिग्गी
बता दें कि राजगढ़ से दिग्विजय सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट पर लगातार सक्रिय हैं. हालांकि 2019 में 16 साल बाद दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
राजगढ़ से दो बार चुनाव जीते
बता दें कि दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश कांग्रेस से राज्यसभा में सांसद हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में राजधानी भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था. लेकिन इस चुनाव में वे बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से हार गए थे. दिग्विजय सिंह यहां से दो बार और लक्ष्मण सिंह पांच बार सांसद चुने जा चुके हैं. हालांकि इस सीट पर पिछले दो चुनाव से भाजपा के रोडमल नागर सांसद बनते आ रहे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक