सुधीर दंडोतिया
सुधीर दंडोतिया

(सुधीर दंडोतिया की कलम से) 

दिल्ली और उत्तर प्रदेश से सधेंगे समीकरण

आम चुनाव में मुख्य चुनावी मुद्दे से लेकर चुनावी चेहरा पीएम मोदी ही हैं. मध्य प्रदेश में भी इसी फॉर्मूले से लोकसभा चुनाव होंगे. लेकिन सांसदी की दौड़ में शामिल नेताओं के समीकरण प्रदेश संगठन के बाद अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश से ही सधेंगे. शनिवार को चुनावी प्रभारी और सहप्रभारी की लिस्ट आते ही नेताओं ने अपने-अपने समीकरण बैठाना शुरू कर दिया है. खबर है कि सबसे पहले मुलाकात के लिए दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश की ओर दौड़-धूप भी एक होने जा रही है.

पॉवर गॉशिप: मंत्री जी उवाच- चुनाव हार गए और सिफारिश कर रहे हैं…बेटा लाइक नहीं किया ऐसे तो हाथ से निकल जाएगा…मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्रों में बुलाने की होड़…मंत्री जी का फोटो सेशन…जब उड़ गए अफसरों के होश…

कांग्रेस में पलटी जा रही हैं पुरानी फाइलें

नई सरकार, नए नेता, नया कामकाज… ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार को कैसे घेरा जाए. इसका फार्मूला कांग्रेस पुरानी फाइलें और पुराने दस्तावेजों में खोजने में जुटी हुई है. बड़ी सावधानी के साथ संभालकर रखे गए दस्तावेज अपने-अपने निवास स्थान के साथ पार्टी कार्यालय में बैठकर पढ़े जा रहे हैं. इसकी जिम्मेदारी पढ़ने-लिखने में दिलचस्पी रखने वाले नेताओं को सौंपी गई है. दरअसल कांग्रेस का प्रयास है कि पुराने मामलों को नए सिरे से उखाड़कर सरकार पर चुनाव से पहले बड़ा हमला बोला जाए, ताकि लोकसभा में इसका लाभ मिल सके.

पॉवर गॉशिप: वाइब्रेंट के बाद चौंके अफसर…मंत्रीजी को मजा नहीं आ रहा…आवेदनों से मंत्री परेशान… वक्त बड़ा बलवान है….नेताजी

गांव-चलो अभियान में मतदाता चिन्हित करने की तैयारी

बीजेपी पूरे देश में गांव चलो अभियान लेकर उतरने जा रही है. इस अभियान के तहत गांवों में जाकर लोगों से संवाद करने के साथ उनसे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर तो चर्चा होगी ही. साथ ही नेता संवाद के माध्यम से उनका मन भांपने का भी प्रयास करेंगे. खबर है कि पार्टी को सुझाव देने वाले मतदाता भी चिन्हित किए जाएंगे. और उन सुझाव पर अमल करने पर भी मंथन होगा, ताकि उनके सुझावों का चुनाव में पार्टी को लाभ मिल सके.

पॉवर गॉशिप: मंत्रीजी कार्यक्रम या बैठक में हैं…खुद ही तय कर लिए थे सरकारी विभाग…बड़े जोखिम हैं इस राह में…अब ठेकेदार के चक्कर लगा रहे बड़े-बड़े अधिकारी…अफसर की शह पर मंत्रालय में ऐसी खींचतान  

दो नेताओं की दोस्ती के जमकर चर्चे

विरोधी राजनैतिक पार्टियों के नेताओं में दोस्ती होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन प्रदेश में इन दिनों दो नेताओं के दोस्ती के जमकर चर्चे चल रहे हैं. वैसे में दोनों नेताओं का एक-दूसरे से कभी सीधा पाला नहीं पड़ा, लेकिन अब दोस्ती निभाकर अपना-अपना समीकरण साध रहे हैं. इस नई दोस्ती में एक बात और खास है कि लोकसभा चुनाव में किसी एक को मनमाफिक फायदा मिल सकता है.

POWER-GOSSIP-1
POWER-GOSSIP-1

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H