शब्बीर अहमद, भोपाल: BJP के मंत्रियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्व CM शिवराज सिंह को नहीं बुलाने को लेकर कांग्रेस नेता ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह को BJP ने बैन कर दिया है। BJP में एक दूसरे को नीचा दिखाने की पुरानी रिवायत रही है। बीजेपी के अंदर आपसी लड़ाई चल रही है।

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा शिवराज जी ने 18 साल सरकार चलाई है। भाजपा में इस वक्त सबसे अनुभवी नेता हैं बावजूद उनको बैन कर दिया गया है। गोविंद सिंह ने ये भी कहा कि शिवराज जी ने सैंकड़ो घोटाले किए हैं। शायद जनता में शिवराज के घपले घोटाले को लेकर नाराजगी होगी इसलिए उन्हें पोस्टरों से भी दूर कर दिया है।

‘शिवराज जी का समय खराब चल रहा है’

कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने कहा कि शिवराज जी का समय खराब चल रहा है। वहीं उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि शिवराज जी का भाजपा में अपमान हो रहा है। अब उन्हें तय करना है कि भाजपा में रहकर अपमान सहें या सन्यास ले लें। वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भ्रष्टाचार की ट्रेनिंग दी जाएगी।

‘शिवराज को BJP ने किया बैन’: कांग्रेस नेता गोविंद सिंह का बीजेपी पर तंज, कहा- एक दूसरे को नीचा दिखाना पार्टी की पुरानी रिवायत

मोहन कैबिनेट के मंत्रियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

बता दें कि भोपाल में मोहन कैबिनेट के मंत्रियों के दो दिवसीय पाठशाला का आयोजन होना है। अटल बिहारी वाजपई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्था में शनिवार दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुंबई की रामभाऊ संस्था मंत्रियों को प्रशासनिक कामकाज और व्यवहार के तरीके सिखाएगी। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री पहलाद पटेल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जैसे दिग्गज अपने अनुभव साझा करेंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह को नहीं बुलाया गया है।

पीसीसी में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज

गोविंद सिंह स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने भोपाल पहुंचे है। शनिवार को ही पीसीसी में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है। लोकसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम पर मंथन होगा। रजनी पाटिल को लोकसभा प्रभारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की अध्यक्षता में बैठक होगी। लोकसभा प्रभारियों से स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल वन टू वन चर्चा करेंगी।

मंत्रियों की स्पेशल क्लास: सुशासन से लेकर स्ट्रेस मैनेजमेंट तक सीखेंगे मोहन यादव कैबिनेट के मंत्री

बैठक में शामिल होने भोपाल पहुंचे कांग्रेस नेता

स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अजय सिंह, गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह को नहीं बुलाए जाने के सवाल पर गोविंद सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H