राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर/कांकेर. दर्दनाक सड़क हादसे में आज कांग्रेस नेता की मौत हो गई. कांग्रेस नेता अशोक हिड़ामी अपने घर से भानुप्रतापपुर आ रहे थे, तभी भानुप्रतापपुर से 3 किमी दूर ट्रक की टक्कर से उसकी मौत हो गई. मृतक की बाइक को ट्रक ने 200 मीटर तक घसीटा है. इसके चलते मृतक के हाथ-पैर भी अलग-अलग हो गए हैं. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें – CG में गुमशुदा RTI कार्यकर्ता का मिला कंकाल : सरपंच ने साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या, जंगल में जलाया था शव, पुलिस गिरफ्त में चारों आरोपी

मृतक अशोक हिड़ामी जिला लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष थे. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया है. राहगीरों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस फरार ट्रक चालक की जांच में जुट गई है. अस्पताल में परिजनों सहित अन्य लोगों की भीड़ जुटी है. मृतक अशोक हिड़ामी की पत्नी सोनेकनहार पंचायत की सरपंच हैं. इस घटना से क्षेत्र में मातम छा गई है.

अशोक की मौत कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति: वीरेंद्र ठाकुर
कांग्रेसी नेता वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि अशोक हिड़ामी की मौत कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षति है. युवा नेता को अकस्मात कांग्रेस ने खोया है. 6 महीने पहले ही अशोक के पिता की मौत हुई थी. वहीं भानुप्रतापपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. अज्ञात ट्रक एवं वाहन चालक की तलाश के लिए आसपास के सभी पुलिस चैकियों को सूचना देकर सभी ट्रकों की गहन जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – 40 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 8 श्रद्धालुओं की मौत, दो घायल

 चीन में कोरोना का कहर : एक दिन में ही 3 करोड़ 70 लाख केस, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 हजार संक्रमित

CG NEWS : अचानक आंगनबाड़ी भवन गिरने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो…

CG CRIME : कपड़ा गोदामों में चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार, अनोखे ढंग से वारदात को देते थे अंजाम

Post Office News : आसानी से खोलें अकाउंट, जानिए Loan से लेकर Cashback तक का कैसे मिलेगा लाभ…