दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे भाजपा नेता लाल हो गए हैं. चौधरी ने भाजपा के दोनों नेताओं पर तीखे वार किये.
सरकार द्वारा लाये गये नागरिकता संशोधन बिल को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर ताना मारते हुए अधीर रंजन चौधऱी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह खुद घुसपैठिए हैं. ये क्या देश में घुसपैठ रोकेंगे. ये दोनों गुजरात के रहने वाले हैं और दिल्ली आकर यहां घुसपैठ कर दी है. चौधरी ने बेहद तल्ख लहजे में कहा कि हिंदुस्तान सबका है. ये किसी एक की जागीर नहीं है.
चौधरी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों देश में डर का माहौल बना रहे हैं. वे खुलेआम कह रहे हैं कि मुस्लिमों को देश से बाहर फेंक दिया जाएगा. नागरिकता संशोधन बिल 8 जनवरी को लोकसभा से पास किया गया था. इसका उद्देश्य 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में आए गैर-मुस्लिम लोगों को भारतीय नागरिकता देना है.