कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में राजनीतिक दलों की नेत्रियां सुर्खियां बटोर रही है, किसी जनकल्याणकारी काम की वजह से नहीं बल्कि लोगों से मारपीट के मामले में। जहां नर्सिंग स्टाफ के साथ कांग्रेस नेत्री ने बदसलूकी की और अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

दरअसल, कांग्रेस की पूर्व पार्षद महिमा सबा खान सिहोरा के सिविल अस्पताल में पहुंची थीं। यहां वह डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना इंजेक्शन लगवाने पर अड़ी थी। नर्सिंग स्टाफ ने डॉक्टर के पर्चे के बिना इंजेक्शन लगाने से इनकार कर दिया तो वह भड़क उठी और महिला नर्सिंग स्टाफ से गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की करने लगी।

सीएमएचओ संजय मिश्रा ने बताया कि महिला इंजेक्शन खरीदकर खुद लाई थी। नर्स ने कहा कि आप किसी का प्रिस्क्रिप्शन लेकर आइए वरना एक सहमति पत्र पर दीजिए। यह सुनते ही उन्होंने गाली-गलौज और अभद्रता शुरू कर दी।

 गौरतलब है कि हाल ही में एक भाजपा नेत्री का नेत्रहीन युवती से बदसलूकी करने का मामला सामने आया था। जिसे लेकर विपक्ष ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H