सदफ हामिद, भोपाल। प्रदेश के तीन विधानसभा और एक लोकसभा उपचुनाव का काउनडाउन शुरू हो हो गया है। वहीं उपचुनाव से पहले सियासी गलियार में मिलने का दौर जारी है। उपचुनाव के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन वर्मा सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे।
बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय तक मुलाकात हुई। हालांकि दोनों नेताओं ने मुलाकात पर अभी कुछ भी नहीं बोला है। लेकिन दोनों की मुलाकात के बाद राजनीति गलियारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि सप्ताह भर पहले ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने नरोत्तम से मुलाकात की थी। उसके पहले गोविंद सिंह और कांतिलाल भूरिया भी नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी।