Vote Jihad: अब तक आपने लव जिहाद (Love Jihad) और लैंड जिहाद (Land Jihad) का नाम तुना होगा। अब इसमें नया शब्द वोट जिहाद (Vote Jihad) का जुड़ गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की भतीजी मारिया आलम खान (Maria Alam Khan) ने मुसलमानों से वोट जिहाद की अपील की है। मारिया आलम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान मुसलमानों से वोट जिहाद करने की अपील की। मारिया आलम खान ने वैसे मुसलमानों को भी समाज से बहिष्कार करने की बात कही जो बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टियों को वोट देते हैं। उनका विवादित बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी मारिया खान पर केस दर्ज (Case registered against Salman Khurshid and his niece Maria Khan) हो गया है।
खुर्शीद की भतीजी ने कहा, “बहुत अकलमंदी के साथ, बहुत जज्बाती न होकर, बहुत खामोशी के साथ, एक साथ होकर वोटों का जिहाद करो क्योंकि हम सिर्फ वोटों का जिहाद कर सकते हैं और इस संघी सरकार को भगाने का काम कर सकते हैं। बहुत शर्म आती है, जब मैंने ये सुना कि कुछ मुसलमानों ने मुकेश राजपूत की मीटिंग कराई। मुझे लगता है कि समाज से उनका हुक्का-पानी बंद कर देना चाहिए।
मारिया खान यही नहीं रुकी। मुस्लिमों को नसीहत देते हुए मारिया आलम ने कहा, “इतना मतलबी मत बनो कि बच्चों की जिंदगियों से खेलो, हमारे बच्चों की जानों से खेलो। आज कितने लोग CAA-NRC में जेलों में बंद हैं। मुझे खुशी हो रही है कि उन बच्चों के कितने केस सलमान खुर्शीद साहब फ्री में लड़ रहे हैं। ये बहुत बड़ी बात हैं।
संघी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील
न्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से एकजुट होकर वोट देने की अपील की और कहा एक साथ होकर वोटों का जिहाद करो, संघी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए वोट जिहाद करो। बहुत खामोशी के साथ वोटों का जिहाद करो। एक बात नोट कीजिए, इस अपील में वो लोगों से एकजुट होकर, संघी सरकार के खिलाफ खामोशी से वोट जिहाद करने के लिए कह रही है. यानी चुपचाप वोट जिहाद हो, शोर ना हो।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक