रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिग्गज नेता प्रदेश स्तरीय संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं के बीच बैठे. माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नक्शे कदम पर चलने का संकेत दे रहे हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस का विधानसभा स्तर पर संकल्प शिविर चल रहा है. ये शिविर जांजगीर-चांपा, बिल्हा और सांरगढ़ में आयोजित हुए.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इस पर ट्विट किया है कि राहुल गांधी का संदेश छत्तीसगढ़ में निचले स्तर पर पहुंचा दिया गया है. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच हर दूरी मिटा दी जाएगी.

जांजगीर-चांपा के कार्यक्रम में प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी सचिव चंदन यादव के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत शामिल हुए. जबकि सांरगढ़ में टीएस सिंहदेव शामिल हुए. बिल्हा में कमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के हाथों में थी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने खुद छग प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया ने किया. कांग्रेस इसका आयोजन प्रदेश के हर विधानसभा में करेगी.

गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के महाधिवेशन से कांग्रेस के मंच की जगह खाली छोड़ी थी और कहा था कि ये जगह पार्टी में नए लोगों की है. इसी का पालन करते हुए कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई ने भी अपने संकल्प शिविर में मंच की बजाय अपने नेताओं को कार्यकर्ताओं के बीच बैठाने का फैसला किया. जिससे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन हो.