बिलासपुर। कांग्रेस नेता शैलेष पांडेय ने लोक सुराज अभियान को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने इस अभियान को महज़ एक सरकारी ढकोसला करार दिया है. उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार से लोगों का मोह भंग हो चुका है. शैलेष पांडेय ने कहा कि आवेदन लेकर भूल जाने वाली इस सरकार को अब लोग आवेदन देना तक पसंद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बात का सबूत है लोक सुराज अभियान के पहले चरण में प्राप्त हुए आवेदनों का आंकड़ा.
शैलेष पाण्डेय ने बिलासपुर में अभियान को पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि जिले के लोग भी मंत्री की जुमलेबाजी समझ चुके हैं. हर चुनाव के बाद पूरे चार साल तक हैरान-परेशान जनता को चुनाव से पहले शानदार सड़क देने का फॉर्मूला जनता अच्छे से समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि अब जनता बदलाव का मूड बना चुकी है. उन्होंने कहा कि अब जनता शिकायत करके समय ख़राब नहीं करना चाहती, बल्कि शहर की जनता पूरी तरह से कार्रवाई के मूड में है.
शैलेष पाण्डेय ने कहा कि बिलासपुर के लोग इससे पहले भी कई बार शिकायतें करके देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को लगा कि जब उनकी शिकायतों का निराकरण होना ही नहीं है, तो फिर वे आवेदन क्यों दें.
गौरतलब है कि बिलासपुर नगर निगम में लोक सुराज अभियान के दौरान सिर्फ 32 सौ आवेदन ही मिले, उसमें भी अधिकांश आवेदन आवास से संबंधित हैं. शैलेष पांडेय का कहना है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र की बात करें, तो ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पेंशन से लेकर राशन तक की समस्या है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत भी लोग ढेरों बार कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी.
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता हर चीज के लिए टैक्स देती है, चाहे वो सड़क हो, नाली, सफाई या फिर स्ट्रीट लाइट, लेकिन बदले में जनता को कुछ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में सड़कें ख़राब है, स्वच्छता सर्वेक्षण में भी सफाई की पोल खुल चुकी है, ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है, लोगों को पेंशन, राशन तक नहीं मिल पा रहा है. शैलेष पांडेय ने कहा कि सरकारी सिस्टम से बेहाल जनता अब चुनाव में जवाब देने को पूरी तरह से तैयार खड़ी है.