रायपुर – कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के फेसबुक पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. आज अजय चंद्राकर ने अपने FB पे एक पोस्ट डाली है जिसमे उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था मे गोबर के महत्व को देखते हुए इसे राजकीय प्रतीक चिन्ह बना देना चाहिये एवं राज्य के प्रतीक चिन्ह एवं दूसरी तरफ़ गाय के गोबर की तस्वीर डाल तंज कसा है.
इस बयान को लेकर विनोद तिवारी ने अजय चंद्रकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गाय का गोबर कितना महत्वपूर्ण है, ये RSS प्रमुख मोहन भागवत और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से पूछे, तब पता चलेगा कि गाय का गोबर का महत्व क्या है. 15 साल छत्तीसगढ़ को लूटने के बाद जब आज उन्हें प्रदेश को लूटने का अवसर नहीं मिल रहा तो ये बौखला गये है और ऐसे बयान दे रहे है.
तिवारी ने कहा कि अजय चंद्राकर शायद ये भूल गये है कि इनकी पार्टी इसी गाय के भरोसे बैतरणी पार करने में लगी रहती है. चंद्राकर जी स्वास्थ्य विभाग पंचायत विभाग से लेकर CGMSC तक के आपके काले कारनामो की लम्बी फ़ेहरिस्त है.आपके मंत्री कार्यकाल मे भ्रष्टाचारियों को खुली छूट थी.आपके द्वारा साँठगाँठ कर प्रदेश को लूटा गया था,ये बात जग ज़ाहिर है.
विनोद तिवारी ने कहा कि गाय के गोबर से गौरी गणेश बनाये जाते हैं.गोबर से कंडे बनाये जाते है,जिससे हम भोजन पकाते हैं. गोबर के कंडे से मनुष्य का अंतिम संस्कार भी किया जाता है. हिंदू धर्म की मान्यता अनुसार जब कोई बड़ा यज्ञ हवन पूजा होती है तो पंचगव्य तैयार किया जाता है जिसमें गाय का दूध दही घी गाय का गोबर मूत्र की आंशिक मात्रा मिला ग्रहण कर पूजा की शुरुआत की जाती है. गाय के गोबर से खाद बनाई जाती है. भोजन पकाने के लिए गोबर के कंडे काम आते है. लाइट जलाने गोबर गैस भी बनाई जाती है.घर आंगन को गोबर से लीप कर शुद्ध स्वच्छ किया जाता है,पर आपके दिमाग में तो सिर्फ़ गंदगी भरी पड़ी है जो ना तो लीपने के काम आती है ना थोपने के काम आती है.
तिवारी ने कहा कि चंद्राकर जी आपको तो यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद करना चाहिये कि वो किसानो के हित में प्रतिदिन नए ऐतिहासिक कदम उठा रहे है. ये कदम भी ऐतिहासिक कदम है. अजय चंद्राकर जी अपने दिमाग से गंदगी बाहर निकाल कर सोचिये. अगर आपको राजनीति ही करनी है तो स्वच्छ राजनीति करिये .जनहित के मुद्दों की बात करिये. ऐसे ऊटपटाँग बयान जारी कर सिर्फ़ विरोध की राजनीति ना करे. किसान हित में गोवंश पालने वालो के हित मे लिये जा रहे फ़ैसलो पे तंज कर विरोध करना बंद करे.15 साल तो आप लोगो को जनता ने मौक़ा दिया था. 18 माह मे ही फड़फड़ाने लगे हो आप लोग. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता से घबरा रहे है इसलिये ऐसी ऊटपटाँग बाते कर रहे है.
विनोद तिवारी ने कहा कि अजय चंद्राकर जी ऐसी बयान बाज़ी से बाज़ आयें. अगर आप ऐसे ही किसान विरोध गौ वंश पालन के विरोधी बनेगे तो जल्द ही आपको हम लोग गोबर भेंट करने आपके पास आयेंगे.