हेमंत शर्मा, इंदौर। Congress Leaders Audio Scandal: सत्ता के गढ़ कहे जाने वाले इंदौर में कांग्रेस नेताओं का कथित ऑडियो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस ऑडियो कांड की गूंज दिल्ली दरबार में भी सुनाई देने लगी है। शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर इस पूरे मामले में कार्रवाई करने की मांग की है, वहीं भाजपा ने भी इस पूरे मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के प्रति सहानुभूति जताई है।
खड़गे को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
सियासत के केंद्र कहे जाने वाले इंदौर में कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान लगातार बढ़ रही है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे और पूर्व अध्यक्ष सुरजीत सिंह के बीच फोन पर हुई बातचीत का एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद में मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने इस मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: ‘किसी के बाप के नौकर हैं क्या अपन…’, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का ऑडियो लीक! दिग्विजय सिंह पर निकाली भड़ास
ऑडियो सही है तो मौजूदा अध्यक्ष चिंटू चौकसे पर हो कार्रवाई
देवेंद्र सिंह यादव का कहना है कि अगर यह ऑडियो सही है तो इस पूरे मामले में मौजूदा अध्यक्ष चिंटू चौकसे पर कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन अगर ऑडियो फेक है तो पार्टी को इसकी शिकायत पुलिस में करनी चाहिए।
चिंटू चौकसे ने जारी की सफाई
वहीं इस पूरे मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे की सफाई सामने आ चुकी है। उनका कहना है कि उन्होंने दिग्विजय सिंह के बारे में कभी भी गलत शब्दों का प्रयोग नहीं किया। चिंटू चौकसे इस कथित ऑडियो को पूरी तरह से फेक बता रहे हैं।
BJP बोली- दिग्विजय सिंह को जनसुनवाई में करनी चाहिए शिकायत
कांग्रेस नेताओं के बीच खींचतान चल रही हो और बीजेपी चुप बैठे, ऐसा हो ही नहीं सकता। भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को खुद जनसुनवाई में जाकर इस मामले की शिकायत करनी चाहिए, जिससे ऑडियो कांड की स्पष्टता सामने आ जाए।
दोनों नेताओं ने ऑडियो को बताया फेक
चिंटू चौकसे और सुरजीत सिंह चड्ढा के बीच की बातचीत का यह ऑडियो वायरल होने के बाद से लगातार कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। चौकसे पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सुरजीत सिंह चड्ढा से फोन पर बातचीत के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ टिप्पणी की थी। हालांकि चौकसे और सुरजीत सिंह चड्ढा इस ऑडियो को पूरी तरह से फेक बता रहे हैं।
बहरहाल यह मामला पार्टी आलाकमान तक पहुंच गया है। अब देखना यह होगा कि इंदौर की सियासत से जुड़े हुए इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता क्या एक्शन लेते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

