हेमंत शर्मा, इंदौर। उज्जैन के रहने वाले कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव रवि शुक्ला की बेटी ने महाकाल मंदिर में पुजारी आदर्श मिश्रा से प्रेम विवाह कर लिया। प्रेम विवाह करने के बाद कांग्रेस नेता की बेटी अवनी शुक्ला ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें अवनी ने अपने पिता से पति और ससुराल पक्ष को खतरा बताया है। अवनी ने हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की है।

लल्लूराम.कॉम से अवनि शुक्ला ने बातचीत करते हुए बताया कि 2 साल पहले परिवार को प्रेम प्रसंग की जानकारी लगी थी। जिसके बाद परिवार ने घर से आना-जाना बंद कर दिया था। और पिता ने बुरी तरह पिटाई की थी। 5 मार्च को अवनी शुक्ला और आदर्श मिश्रा ने प्रेम विवाह करने के बाद हाईकोर्ट की शरण ली है। हाई कोर्ट में अवनी ने सुरक्षा की मांग की है और कहा है कि पिता से ससुराल पक्ष को और पति को जान का खतरा है।

प्रेम प्रसंग में बाधक बनी पत्नी: पति ने गला घोटकर कर दी हत्या, मर्डर को छिपाने के लिए रची ये साजिश, खुलासा हुआ तो पुलिस के भी उड़े होश

हाईकोर्ट में लगाई सुरक्षा की गुहार

अवनी ने कहा कि हाईकोर्ट के बाहर उनके पिता रवि शुक्ला ने पति से धक्का मुक्की की जिससे आदर्श को चोट भी आई है। फिलहाल इस पूरे मामले में अवनी शुक्ला का कहना है दोनों साथ में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं और अब हम एक दूसरे से शादी करने के बाद खुश हैं। चाहते हैं कि हमें कोई परेशान ना करें। इसलिए हाईकोर्ट में सुरक्षा की मांग की है। इसके साथ ही अवनी ने बताया कि उज्जैन में पदस्थ एक रिश्तेदार एडिशनल एसपी लगातार ससुराल पक्ष को परेशान कर रही है। अब ऐसे में यह हाई प्रोफाइल मामला इंदौर हाईकोर्ट पहुंचा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H