रायपुर। छत्तीसगढ़ बजट पर नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की प्रतिक्रिया सामने आई है. डॉ. महंत ने जहां बजट को निराशाजनक करार दिया, वहीं भूपेश बघेल ने बजट में कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नकल करने का आरोप लगाया. वहीं दीपक बैज ने झूठा और लफ्फाजी का बजट करार दिया है. इसे भी पढ़ें : CG Budget 2024: वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 10 लाख करोड़ का GDP करने का रखा लक्ष्य, कहा- 10 आधार स्तंभ से नापेंगे विकास की रफ्तार…
नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि बजट पूरी तरह निराशाजनक है. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पर्याप्त राशि नहीं है, रोजगार की बात नहीं है, मोदी की गारंटी को पूरा कराने का कोई विजन नहीं है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी योजनाओं का नकल किया गया है. बजट में सिर्फ आंकड़ों की बात की गई है, कैसे करेंगे नहीं बताया गया है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर किए अपने पोस्ट में कहा कि ‘करे कोई भरे कोई’ कहावत आज के छत्तीसगढ़ के बजट पर लागू होती है. चुनाव में गारंटी देकर गए मोदी जी. अब मोदी जी की गारंटी का बोझ छत्तीसगढ़ नहीं सह पा रहा है. बजट के प्रावधान गवाही दे रहे हैं कि मोदी की गारंटी भाजपा सरकार को भारी पड़ रही है. इसकी वजह से बेचारे वित्तमंत्री राज्य के लिए नया कुछ कर ही नहीं पाए.
इसे भी पढ़ें : CG Budget 2024-25 : कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खड़गांव, शीलफिली में खुलेंगे कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने X पर किए अपने पोस्ट में कहा कि भाजपा के चुनावी वादों की ही तरह झूठ और लफ्फाजी का बजट, 2047 का झांसा दे कर जनता के साथ पुनः जुमलेबाजी. न महंगाई से त्रस्त जनता के लिए कोई ठोस रणनीति, ना ही युवाओं के रोजगार हेतु कोई रोड मैप प्रदेश के युवा, किसान, महिला, मजदूर, आदिवासी सभी वर्गों को हताश करने वाला बजट.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक