Bharat Ratna Award 2024 : भारत सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में देश के लिए अमिट योगदान देने वाली तीन प्रतिष्ठित हस्तियों को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न देने की घोषणा की है. पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक एम.एस स्वामीनाथन को मरणोपरांत भारत रत्न से दिया जाएगा.

भारत रत्न सम्मान से सम्मानित तीनों हस्तियों का भारत के विकास में अहम योगदान रहा है. चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री भारत के किसान राजनेता एवं पाँचवें प्रधानमंत्री थे. पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक माने जाने वाले कृषि वैज्ञानिक एम. एस स्वामीनाथन को भी भारत रत्‍न सम्मान दिए जाने की घोषणा की गयी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं (Bharat Ratna Award 2024)

इस ऐतिहासिक घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सम्मानीय हस्तियों को ट्विटर में शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि-

 “हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह रहे हैं या देश के अमात्य और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी वे हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान करते हैं. वे देर रात के विरोध में भी डटकर बने रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनके प्रदर्शन और लोकतंत्र के दौरान उनकी विचारधारा पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.”