रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि हमने अपने दरवाजे खोल दिए हैं. चुनाव नजदीक आ रहा है. जो पुराने साथी हमसे बिछड़ गए थे, वह लौटकर आ रहे हैं. कुछ नए चेहरे भी आ रहे हैं. बीजेपी आज ऐसे बहुत से चेहरों को प्रवेश करा रही है. जिसमें सारंगढ़ की पूर्व विधायक कामदा जोहले, बालोद के कांग्रेस जिलाध्यक्ष रह चुके अभिषेक शुक्ला, रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, बसना से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ चुके संपत अग्रवाल और जेसीसी से मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लखन श्रीवास्तव ने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी में प्रवेश किया है.

प्रेसवार्ता में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रति जो आकर्षण फिर से बन रहा है ये सिर्फ उसका एक नमूना है. हर वर्ग को ठगने वाली सरकार राज्य में बैठी है. आज छत्तीसगढ़ की जनता ये समझ गई है कि उनका हित किसी पार्टी में है तो वह सिर्फ बीजेपी है. आज पांच नए सदस्य और तीन पुराने साथी पार्टी में शामिल हुए हैं. इन सबके आने से बीजेपी मजबूत होगी. आज पूरे देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है. दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. गांव, गरीब और किसान की चिंता कर उनके हितों को लेकर कोई पार्टी काम कर सकती है तो वह बीजेपी है.

पार्टी को मिलेगा संबल- चंदेल

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस अब डूबता हुआ जहाज है. बड़े से बड़ा नेता भी कांग्रेस छोड़ रहा है. छत्तीसगढ़ में ये हाल है, जैसे दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा. कांग्रेस सरकार के कुशासन से बचने लोग छटपटा रहे हैं. जिन लोगों ने बीजेपी प्रवेश किया है उनके आने से पार्टी को संबल मिलेगा. एक पंखुड़ी कमल की पंजे पर भारी होगी.

अंतिम पंक्ति तक विकास पहुंचाना है- नितिन

बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि हमारा सिद्धांत, हमारी नीति और नियत स्पष्ट है. हमे अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना है. इसी सोच से बीजेपी का विस्तार होता गया है. काठ की हांडी एक बार चढ़ती है. एक बार जनता के बीच छलावा देकर सरकार में आ सकती है, लेकिन दोबारा कभी नहीं आ सकती. बीजेपी जब काम करती है तो जनता का समर्थन मिलता है. 15 सालों तो राज्य में बीजेपी को जनता ने पहली पसंद रखा. अब फिर से हर बूथ में कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचे. मुझे जानकारी मिली कि भूपेश सरकार भेंट-मुलाकात कर रही है, लेकिन मुझे लगता है कि जनता के साथ ये हेट मुलाकात है. जनता को डाट फटकार तक मिल रही है. बीजेपी में नए और पुराने साथी जुड़ रहे हैं तो उनका दिल खोलकर स्वागत है. राज्य सरकार के झूठे वादों और मोदी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाना है.

नितिन ने कहा कि भूपेश सरकार के अति का अंत दिख रहा है. राजनीति में अपनी पहचान रखने वाले बीजेपी में आ रहे हैं. भूपेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. झूठ की बुनियाद पर, जन घोषणा पत्र में झूठे वादे करने वाली सरकार की अब पोल खुल रही है.

इसे भी पढ़ें :