कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के एक कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ने वाली है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा को क्राइम ब्रांच ने आज तलब किया है।

पुलिस ने उसे निकाय चुनाव टिकिट वितरण में लेनदेन बातचीत का ऑडियो वायरल करने के मामले में तलब किया है। क्राइम ब्रांच की ओर से आज मोबाइल, ऑडियो क्लिप के साथ कार्यालय में उपस्थित होने का पत्र भेजा गया है।

बता दें कि नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल किया था। ऑडियो में भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जेपी राजौरिया पर टिकिट वितरण में लेनदेन का आरोप लगाया था। जेपी राजौरिया ने बीती 27 अगस्त को एसएसपी (SSP) अमित सांघी को शिकायती आवेदन दिया था। ऑडियो में उनकी आवाज नहीं होने के बाबजूद, बदनाम करने की साजिश बताई थी। एसएसपी SSP ने क्राइम ब्रांच को जांच के आदेश दिए थे।

एमपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठकः अमरकंटक में हो सकती है चिंतन बैठक, मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनेगा सेवा पखवाड़ा, प्रभारी मंत्रियों के जिले में ध्यान नहीं देने का उठा मुद्दा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus