लक्षिका साहू, रायपुर. लाभांडी के डायरिया से पीड़ित लोगों से मिलने रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी विकास उपाध्याय और कांग्रेस नेता पंकज शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे. जहां मरीजों का हालचाल जाना और संबंधित डॉक्टरों से मिलकर मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के बारे में बात की. साथ ही कई वरिष्ठ डॉक्टरों को निर्देशित किया और उक्त बीमारी के इलाज में लगने वाली दवाओं के स्थिति को भी जाना.

इसके बाद रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय और विधायक पंकज शर्मा लाभांडी स्थित संकल्प सोसायटी जाकर मरीजों के परिजन से बातचीत की. लाभांडी के जमीन की सतह के नीचे का वाटर लेवल दूषित है. दोनों नेताओं ने इस लापरवाही का आरोप राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर लगाते हुए कहा कि इसकी आशंका पूर्व में होने के बाद भी इतनी बड़ी लापरवाही कर आम जनता के जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है.

कांग्रेस नेताओं ने कहा, पहले भी यहां पेयजल के पानी दूषित होने का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जा चुका है. जिसको लेकर पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पानी टंकी का प्रस्ताव पास करवाकर टेंडर करवाया था. साथ ही पाइपलाइन विस्तारीकरण करने का भी प्रस्ताव पास करवा दिया था. तीन महीने से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से पानी टंकी के काम को अधूरे में रुकवा दिया गया है. ठेकेदार के बिल पेमेंन्ट नहीं किए जा रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने जो जनहित के कार्यों की स्वीकृति हो चुकी है, लेकिन उन तमाम कार्यों को वर्तमान सरकार ने रुकवा दिया है .आशंका ये भी है कि जिस तरह से लाभांडी का दृश्य देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी शहर में पेयजल की समस्या बढ़ सकती है. जिसको लेकर रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय अन्य नेताओं के साथ दो दिन के बाद कलेक्टर से मिलेंगे .

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें