कुंदन कुमार/पटना: बालू के अवैध खनन के मामले को लेकर पूर्व विधान पार्षद सह लोजपा आर के नेता हुलास पांडे के कई ठिकाने पर ईडी के द्वारा छापेमारी की गई है, अब इसको लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के विधान पार्षद समीर कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार में एनडीए के अंदर शीत युद्ध चल रहा है और यही कारण है कि अब भारतीय जनता पार्टी के लोग साजिश के तहत चिराग पासवान के दल के नेता के ऊपर ई डी की छापेमारी करवा रहे हैं.
‘चिराग पासवान को डराने का काम’
उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एनडीए गठबंधन के अंदर में रहकर भी स्पष्ट बात रखते हैं. समीर कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती है कि उनके घटक दल का कोई भी दल उनको आंख दिखाएं और जिस तरह से भाजपा के लोग शुरू से जांच एजेंसी का दुरुपयोग करते रहे हैं. इस मामले में भी हमें लगता है की जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर कहीं ना कहीं चिराग पासवान को डराने का काम बीजेपी के लोग कर रहे हैं, जो कहीं से ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मंत्री दिलीप जायसवाल ने बीपीएससी अभ्यर्थियों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘उनके पास कोई साक्ष्य नहीं है’