भोपाल. 15 साल के वनवास को दूर करने के इरादे से विस चुनाव में उतरने वाली कांग्रेस पार्टी अपने ही नेताओं की बदजुबानी से परेशान है. लगातार बड़े नेताओं की फिसलती जुबान पार्टी के लिए मुसीबत बनती जा रही है. पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह फिर विधायक कल्पना परूलेकर और अब मध्यप्रदेश के राऊ से कांग्रेस विधायक और कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो वायरल हो गया है. पटवारी जनसंपर्क के दौरान यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि आप मेरा ध्यान रखना, आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी जाए तेल लेने. पटवारी का वीडियो सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है.

जनसंपर्क के दौरान कही ये बात

आगामी चुनाव को लेकर जीतू पटवारी अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं. सोमवार को भी वे क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से मिलकर चुनाव में उन्हें वोट देने का अनुरोध कर रहे थे. इस दौरान पटवारी कई घरों में पहुंचे और बुजुर्गों के पैर छूकर, गले मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया. उन्होंने एक बुजुर्ग से गले मिलते हुए कहा कि आप चुनाव में हमें वोट दें. बुजुर्ग ने विपक्षी पार्टी का होने की बात कही तो उन्होंने कहा कि आप मेरा ध्यान रखना, आपको मेरी इज्जत रखनी है पार्टी जाए तेल लेने. पटवारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है.

क्या कहा जीतू पटवारी ने…

मामले में मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में इस प्रकार की बातें होती रहती हैं. जब हम जनसंपर्क में निकलते हैं तो हमारी पार्टी के साथ ही विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात होती है. विधायक होने के नाते राऊ विधानसभा क्षेत्र का हर नागरिक मेरे परिवार का सदस्य है. इसलिए पार्टी को अलग रख मैं लोगों से मिलता हूं, उनकी समस्याओं को लेकर बात करता हूं. जनसंपर्क के दौरान भी जब मैं लोगों से आशीर्वाद ले रहा था. इसी बीच एक बुजुर्ग ने कहा कि मैं विपक्षी पार्टी का कार्यकर्ता हूं. आप व्यक्ति अच्छे हैं, इसलिए हम आपके साथ हैं. इस पर मैंने भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए ये बात विपक्षी पार्टी (भाजपा के लिए) कही थी. मेरे लिए मेरी पार्टी (कांग्रेस) और मेरा परिवार (मेरा क्षेत्र) सबसे पहली प्राथमिकता है.  इंदौर जिले के राऊ विस सीट से जीतू पटवारी पिछला चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने बीजेपी के जीतू जिराती को हराया था.