विप्लव गुप्ता, अमरकंटक, मप्र। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं. इसी दौरान वे कल अमरकंटक में थे. यहां के मार्कंडेय आश्रम में जेसीसीजे के मुखिया अजीत जोगी की पत्नी और कोटा से कांग्रेस विधायक रेणु जोगी भी पहुंचीं. उन्होंने दिग्विजय सिंह के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ, उन्होंने दिग्विजय के पैर छू लिए.
ये देखकर दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता ने रेणु जोगी को ऐसा नहीं करने को कहा, लेकिन रेणु ने कहा कि ”आपकी यात्रा बहुत कठिन है. आप मुझे अपने पैर छूने का मौका दीजिए, ताकि कुछ पुण्य मुझे भी मिल सके.” उनकी बातों को सुनकर अमृता सिंह ने उन्हें गले लगा लिया. वहीं दिग्विजय सिंह ने ‘हर हर नर्मदे मा नर्मदे आपकी हर मनोकामना पूरी करे’ का आशीर्वाद दिया.