रायपुर। कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कबीरनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की समस्याओं को लेकर हाउसिंग बोर्ड का घेराव कर दिया है. उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं.
सत्यनारायण शर्मा ने इन मांगों को लेकर हाउसिंह बोर्ड का घेराव कर दिया है-
1. कबीर नगर की मुख्य सड़कों पर डामरीकरण कराना
2. बसों की संख्या बढ़ाकर बस को फेस-4 तक ले जाना
3. बाजार को उचित स्थान दिलाना
4. थाने के लिए उपयुक्त जगह की मांग करना
5. कबीर नगर के अंदर के गार्डनों का विकास करना
6. फेस 3-4 के बीच एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराना
7. रोड लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त करना
8. नए ठेकेदार द्वारा फेज वाइज़ सफाई के लिए कर्मचारी को अलग-अलग देने की मांग
9. कबीर नगर केबीटी से जो रास्ता कोटा या सीता नगर के लिए नया रास्ता देने की पहल करना
10. बस स्टॉप निर्माण- गुरुद्वारा, आदर्श चौक केबीटी फेस-4
11 शासकीय स्कूल खोलने के लिए प्रयास करना