रायपुर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. इसी बीच भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जो रणनीति तैयार करनी है कर लें… धीमी गति का समाचार बजता है, इसी को सुनकर वापस आ जाएंगे. उनके तथ्य और तर्कों में दम नहीं रहता.”

ममता बनर्जी बनाम अमित शाह: बयानबाजी पर सियासत गरमाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखी टिप्पणी की है. कृष्णानगर की रैली में ममता ने कहा कि शाह की “आंखों में दहशत है”, एक आंख में “दुर्योधन” और दूसरी में “दुशासन” दिखाई देता है. साथ ही उन्होंने मतदाता सूची के एसआईआर (Special Revision) पर चुनाव आयोग के फैसले का कड़ा विरोध किया.

ममता ने कहा, “मैंने भाजपा को चेतावनी दी है कि आग से मत खेलो… बंगाल के लोग भाजपा पर विश्वास नहीं करते.”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मतदाता सूची से नाम हटाने की बात कर रही है, जबकि यह अधिकार उनके पास नहीं है.

अजय चंद्राकर का पलटवार: “बंगाल के लिए ताड़का और सुरसा हैं ममता”

ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने तीखे शब्दों में पलटवार किया. उन्होंने कहा,
“बंगाल के लिए ताड़का और सुरसा हैं ममता बनर्जी, जिनका वध निश्चित है… ममता तय नहीं कर सकतीं कि देश उनकी धमकी से चलेगा. वह सिर्फ कांग्रेस को धमका सकती हैं, भाजपा को नहीं.”

चंद्राकर ने कहा कि ममता को यह सोचना चाहिए कि उन्होंने बंगाल को आखिर दिया क्या है.

14 मंत्रियों के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर वार

हरियाणा में 14 मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस की याचिका पर चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा,
“जब हम सरकार में थे, संसदीय सचिव पर कांग्रेस कोर्ट गई… और सरकार में आते ही खुद ही संसदीय सचिव बना दिया. हरियाणा में 14 मंत्री बने तो झंडा फहराने चले गए, यहां इन्हें दर्द हो गया.”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विषय की गंभीरता से नहीं, बल्कि सिर्फ लाइमलाइट में रहने के लिए कोर्ट जाती है.

चंद्राकर ने चुटकी लेते हुए कहा,
“मच्छर या मक्खी काटता है तो जैसे खुजली होती है… उसी तरह कांग्रेस को खुजली होती है तो कोर्ट चली जाती है. कांग्रेस सोचती है चलिए कोर्ट में चाय पीकर ही आते हैं.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m