हेमंत शर्मा,इंदौर/अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले के महू (Mhow) में आदिवासी युवती से कथित तौर पर गैंगरेप, हत्या और फायरिंग में युवक की मौत का मामला सड़क से लेकर सदन तक गरमाया हुआ है. सरकार ने मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है. अब पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने गोलीबारी में मारे गए आदिवासी युवक के पिता से फोन पर बातचीत की है. इस पर जमकर सियासत भी हो रही है. कांग्रेस विधायकों की जांच दल भी परिवार से मिलने पहुंची थी.

कमलनाथ ने फोन पर की बातचीत

आदिवासी युवक भेरूलाल के पिता मदन से बातचीत में कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में आदिवासियों पर हमला हो रहा है, वह बहुत दुख की बात है. मैंने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया है. मैंने कांग्रेस के नेताओं को आपसे मिलने भेजा है. कमलनाथ ने कहा कि मेरे लायक जो भी मदद होगी, वह मैं करूंगा. कमलनाथ ने कहा कि 6 महीने बाद हमारी सरकार आ रही है और हम हर तरह से आपकी रक्षा करेंगे. कमलनाथ के निर्देश पर कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी, पाचेलाल मेड़ा और विक्रांत भूरिया सहित कई आदिवासी नेता मृतक के घर पहुंचे थे. जो मामले की जांच कर रहे हैं.

10 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी: महू कांड पर CM शिवराज का ऐलान, गोली लगने से भेरूलाल की हुई है मौत

आदिवासियों पर पढ़ रहे अत्याचार- कांग्रेस

मृतक भेरूलाल के घर पहुंचे कांग्रेस जांच दल में कांतिलाल भूरिया ने कहा कि पूरे मामले को पुलिस दबा रही है. इसके साथ ही पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि आदिवासियों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं. बीजेपी की सरकार में हमने देखा है कि लगातार आदिवासी को दबाने का काम किया जा रहा है. अब पूरे मामले की कांग्रेस सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही है. उसके साथ ही पीड़ित परिवार को 10 करोड़ रुपए के मुआवजे राशि सरकार देने की मांग की है.

बीजेपी भी मुलाकात करने पहुंची

बीजेपी की पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने कहा कि कांग्रेस लाशों पर राजनीति करती है. उन्हें राजनीति साफ-सुथरी करना चाहिए. पीसीसी चीफ कमलनाथ के द्वारा गठित की गई जांच दल के पहुंचने के कुछ देर बाद मृतक भेरूलाल के घर बीजेपी नेता राजेश सोनकर पूर्व मंत्री रंजना बघेल पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर सहित बीजेपी नेता मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. रंजना बघेल ने बताया कि परिवार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर मदद करने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री लगातार आदिवासी परिवार के साथ है. हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे.

10 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी

मध्यप्रदेश सीएम के फेसबुक पोस्ट पर लिखा गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) ने इंदौर के महू में हुई घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. सीएम चौहान ने कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को ₹10 लाख और बड़े बेटे को नगर परिषद में शासकीय नौकरी दी जाएगी.

सड़क से लेकर सदन तक महू की गूंज: मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने उठाया फायरिंग और आदिवासियों का मुद्दा, कमलनाथ ने मजिस्ट्रियल जांच पर उठाए सवाल

बच्चों को शिक्षा और घर रिनोवेट होगा

इसके साथ ही सीएम के निर्देशानुसार तीन बच्चों की समुचित शिक्षा के लिए जनजातीय छात्रावास में संपूर्ण व्यवस्था और मृतक के दाह संस्कार के लिए नकद ₹20 हजार की राशि प्रदान की जाएगी. पीड़ित परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से आवास है, उसे रिनोवेट कराने की व्यवस्था की जाएगी.

महू में रेप, हत्या और फायरिंग पर बवाल! कांग्रेस बोली- पुलिस को फायरिंग के आदेश कहां से मिले, गृहमंत्री ने कहा- जांच में स्थिति साफ हो जाएगी, सड़कों पर उतरेगा जयस

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि पूरा मामला महू के डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है, जहां एक आदिवासी युवती की मौत पर जमकर बवाल हुआ. मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव लेकर थाने के बाहर चक्काजाम किया था. परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी. हत्या करने वाला पाटीदार समाज का युवक है. पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही और उसे पुलिस ने थाने में बैठा कर रखा है. भीड़ लगातार आरोपी को सौंपने की मांग कर रही थी. जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की कि वह कानून अपने हाथ में ना लें आरोपी को सजा कोर्ट देगी.

MP में ‘खाकी’ पर हमला: पथराव में TI समेत 6 पुलिसकर्मी घायल, युवती की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा, छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले, एक युवक की गोली लगने से मौत, CM ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

लेकिन परिजन नहीं माने और लगातार प्रदर्शन करते रहे. 1 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद जब परिजनों की कोई सुनवाई नहीं हुई तो परिजनों ने पुलिस थाने पर पथराव कर दिया. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले बरसाए और 25 से ज्यादा हवाई फायर किए बावजूद इसके स्थिति पुलिस के कंट्रोल में नहीं आई और भीड़ नें पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि टीआई समेत कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus