शिखिल ब्यौहार, भोपाल। अपनी ही पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ बोलने और राजनीतिक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने फिर सवाल खड़े कर संगठन को नसीहत दी है। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर समर्थन के साथ फिर संगठन को नसीहत दे डाली है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की स्क्रीनिंग कमेटी पर नाराजगी को लेकर कहा – कमलनाथ एक वरिष्ठ नेता है, कांग्रेस पार्टी उनके सुझाव को गंभीरता से ले। कहा कि जो नेता काम नहीं करते, उन्हें पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी में दलालों को लेकर इसके पहले भी बोला था और आगे भी बोलूंगा। बीजेपी

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा कि लक्ष्मण सिंह का बयान अजब कांग्रेस की गजब कहानी जैसा है..ऐसे बयान सिर्फ कांग्रेस में ही संभव हैं..वास्तव में कांग्रेस टूट रही है..फूट रही है..कभी आस्तीन का सांप तो कभी दलाल के बयान..अच्छे विपक्ष के लिए नकारात्मक सोच अच्छी नहीं..यहीं कांग्रेस का अंत है। बीजेपी के एक अन्य प्रदेश प्रवक्ता सतेंद्र जैन ने कहा कि- जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस से जाने का सिलसिला जारी है।वह खुद भी हारे हुए हैं,उनके प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भी हारे हैं। ऐसे हारे थके नेता के साथ कोई भी काम नहीं करना चाहता, इसलिए कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपना भविष्य ढूंढ रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H