संदीप ठाकुर,लोरमी. लोरमी विधानसभा में इनदिनों राजनीति में काफी भूचाल देखने को मिल रहा है. इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सागर सिंह ठाकुर ने नामांकन फार्म आज वापस ले लिया है. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से बातचीत और समझाइस के बाद पार्टी के हित को देखते हुए नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि 4 साल से जो मैंने मेहनत की है वो जाया न जाएं इसके चलते अपना नामांकन वापस ले लिया.

बता दें कि सागर सिंह ठाकुर द्वारा कांग्रेस पार्टी से विधायक प्रत्याशी के लिए टिकट की मांग की जा रही थी, लेकिन सागर सिंह को लोरमी विधानसभा से टिकट नहीं दिया गया. जिसके बाद उनका आरोप था कि उन्हें लोरमी विधानसभा से प्रदेश नेतृत्त्व के द्वारा जातिगत समीकरण को देखते हुए टिकट नहीं दिया गया. जिसके बाद विरोध करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन 2 दिन पहले ही निर्वाचन कार्यालय मुंगेली पहुँचकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दाखिल कर दिया था. पीएल पुनिया के समझाइस के बाद सागर सिंह ठाकुर ने नामांकन वापस ले लिया है.

जिसके बाद से लोरमी विधानसभा की राजनैतिक सियासत गर्म हो गई थी. लोरमी विधानसभा पूरे प्रदेश में एक अहम विधानसभा माना जाता है. यहां से पूर्व में 3 बार रहे विधायक धर्मजीत सिंह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, तोखन साहू बीजेपी से और शत्रुहन चंद्राकर को कांग्रेस पार्टी ने मैदान में उतारा है. इसलिए इन तीनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.

बता दें कि पहले अंतिम तारीख तक कुल 26 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया था. जिनमें 2 लोगों का फॉर्म रिजेक्ट हुआ था. वहीं आज 6 प्रत्याशियों ने लोरमी विधानसभा से अपना नाम वापस लिया है. जिससे अब 18 प्रत्याशी ही मैदान में हैं.