कुमार इंदर, जबलपुर. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर ही सिमट गई. चुनाव परिणाम के बाद से कांग्रेस नेताओं ने ईवीएम मशीन पर हार का ठीकरा फोड़ना शुरु कर दिया है. अब कांग्रेस EVM मुद्दे को लेकर अदालत जा सकती है. इसी बीच राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने चुनावी नतीजों में पारदर्शिता पर सवाल उठाया है.

”रविवार को खत्म हो जाएगा सस्पेंस…” कैलाश विजयवर्गी का बड़ा बयान, CM पद की रेस में चल रहा एक दर्जन नाम; कहा- लाडली बहना योजना का नहीं, तीनों राज्यों में चला मोदी मैजिक

विवेक तन्खा ने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता के मुद्दे को लेकर संसद, कोर्ट, चुनाव और जनता के बीच जाने का रास्ता खुला है. चुनाव में जो पारदर्शिता होनी चाहिए वह नहीं दिखी. चुनाव के पहले ग्राउंड में बदलाव का माहौल था. चुनावी नतीजों के बाद लोगों में आक्रोश दिख रहा है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसी व्यवस्था हो, जिससे चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके.

प्रह्लाद सिंह पटेल पहुंचे विधानसभा: विधानसभा सचिव से की औपचारिक मुलाकात, खुद के CM फेस के सवाल पर दिया बड़ा बयान

तन्खा ने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता का मुद्दा रहेगा INDIA गठबंधन का अहम विषय है. विपक्ष के अस्तित्व के लिए जरूरी है कि सब मिलकर लड़ाई लड़ें. पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के इस्तीफे की अटकलों को उन्होंने कमलनाथ और हाई कमान के बीच का मामला बताया. प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला न होने को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम के चयन भाजपा की आंतरिक रणनीति का हिस्सा है.

बीजेपी के अंदरखाने की खबर: CM फेस की घोषणा से पहले मंत्रिमंडल गठन को लेकर माथापच्ची, ये सीनियर नेता कर रहे लॉबिंग

गौरतलब है कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है. इसी जीत के साथ बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर ही सिमट गई. हालांकि अभी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं हो पाई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus