राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आए दिन किसी न किसी की पिटाई के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन घटनाओं को लेकर राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद धरने पर बैठ गए.

विधायक आरिफ मसूद ने काले कपड़े पहनकर मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर धरना प्रदर्शन किया. जहां जमकर हुई बारिश के बीच भी धरना जारी रहा. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के मंत्रियों की शह के कारण नहीं रुक रहीं घटनाएं.

इसे भी पढ़ें ः MP में बिजली संकट पर आमने-सामने 2 मंत्री: गृहमंत्री ने स्वीकारा तो ऊर्जा मंत्री ने किया चैलेंज, बोले- न ही कटौती न ही संकट है!

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के इस धरने को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि हजार चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपने कार्यकाल को याद करे, कांग्रेसी पुराने पश्चाप को लेकर धरना दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः व्यापम आरक्षक भर्ती घोटाले में 8 दोषी करार, कोर्ट ने 2 आरोपियों को किया बरी

गौरतलब है कि प्रदेश में हाल के दिन में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं. इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई, उज्जैन में कबाड़ी वाले की पिटाई, देवास में टोस्ट वाले की पिटाई, नीमच में आदिवासी युवक की पिटाई और रीवा में चोरी के आरोप में युवक की पिटाई का मामला सामने आया है.

इसे भी पढ़ें ः MP में बिजली संकट पर उलझी सरकार, 2 मंत्रियों के विरोधी बयान पर कांग्रेस की शिवराज को नसीहत, कहा- मंत्रिमंडल संभालिए नहीं तो गिर जाएगी सरकार