सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिस पर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया है. बीते कई दिनों से डेंगू पर जमकर सियासत हो रही है. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद आज क्षेत्रों में दवा का छिड़काव करने निकले. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यालय के बाहर भी दवा का छिड़काव किया.
इसे भी पढ़ेः पंजाब में जारी उठापटक पर CM शिवराज ने साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी के होते हुए हमें कुछ…
दरअसल, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में सफाई अभियान चला रहे हैं. इसी दौरान वे जनता के बीच सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जिसके तहत उन्होंने आज बीजेपी दफ्तर के बाहर दवा का छिड़काव किया.
इसे भी पढ़ेः सौतेली मां ने पैसों के लिए की थी 10 साल की मासूम की हत्या, PM रिपोर्ट में हुआ खुलासा, गिरफ्तार
बता दें कि बीते रविवार को भी आऱिफ मसूद ने राजधानी के कई झुग्गी बस्तियों में दवा का छिड़काव किया था. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार अभियान नहीं चला रही है. सरकार को गैरत दिलाने के लिए मैं खुद जमीन पर उतरा हूं.
इसे भी पढ़ेः नागिन का बदला….! दो साल पहले पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने ली बेटे की जान, दोनों बेटियों को भी डसा लेकिन बच गई जान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक