रायपुर। विधानसभा में विधायक संतराम नेताम के सवाल पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि कोंडागांव जिले के गट्टीपलना में ग्रेनाइट खदान 3.5 हेक्टेयर का 2033 तक लीज पर दिया गया है. उन्होंने कहा कि नारंगी नदी पर 6 और ग़दीर बहार नदी पर 2 रेत खदान संचालित हैं. उन्होंने कहा कि मुरुम का कोई खदान नहीं है. मुरुम के लिए ठेकेदार को एडवांस में रॉयल्टी देना पड़ता है.

अरुण वोरा के सवाल पर जन शिकायत निवारण मंत्री भइया लाल रजवाड़े ने बताया कि लोक सुराज अभियान के तहत 1 लाख 40 हजार 765 आवेदन मिले थे, सबका निराकरण कर दिया गया है. अरुण वोरा ने कहा कि लोक सुराज अभियान के तहत 14 घोषणाएं की गई थीं. उनमें 10 पाटन विधानसभा क्षेत्र से संबंधित है. उन्होंने कहा कि ये हमारे नेता भूपेश बघेल का क्षेत्र है.

अरुण वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री संवेदनशील और समदर्शी हैं. इस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपाई.