अमित शर्मा, श्योपुर। अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने एक बार फिर से विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। इस बार विधायक जी ने तो सीधे-सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धमकी देते हुए विवादित बयान दे डाला। बाबू जंडेल ने कहा कि मेरी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संविधान और कानून की किताब को सीएम के सीने पर जलाकर उसकी धूल को उनकी आंखों में फेंक दूंगा। संविधान को विधानसभा में डला दूंगा। मामले में अब भाजपा कांग्रेस विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने विवादिय बयान उस समय दिया, जब वे हाल ही में हुई बारिश से फसलों में हुए नुकसान का तत्काल सर्वे और मुआवजा दिए जाने की मांग लेकर अपने समर्थक और किसानों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देश के संविधान को जलाने जैसी शर्मनाक बातें मीडिया के सामने कही।

इस दौरान कांग्रेस विधायक यहीं नहीं रुके। उन्होंने भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया समेत सभी पटवारियों को दलाल और रिश्वतखोर भी कहा।

विधायक जी का विवादों से है पुराना नाता 

गौरतलब है कि श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल इससे पहले भी विधानसभा के गेट को तोड़ने, अफसरों को बिजली के खंबे से चिपकाने सहित तमाम आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं।