सरगुजा- कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के मोबाइल फोन से पोर्न वीडियो वायरल होने का मामला सुर्खियों में आने के बाद सियासत भी गर्मा गई है. भले ही विधायक ने पुलिस थाना पहुंचकर मोबाइल फोन गुम होने और उसका दुरूपयोग किए जाने की शिकायत दर्ज कराई, बावजूद इसके वह बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने इस घटना को गंभीर माना है. उन्होंने कहा है कि एक विधायक क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होता है, लिहाजा विधायक के मोबाइल से पोर्न वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर वायरल होना जनता का अपमान करने जैसा है. नेताम ने मांग की है कि ऐसे विधायकों के खिलाफ आईटी एक्ट से जुड़ी धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस घटना पर संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
रामविचार नेताम ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को भी ऐसे विधायकों के आचरण को देखते हुए गंभीरता से कार्रवाई किए जाने की जरूरत है. ऐसे विधायकों पर हटा दिया जाना ही उचित कार्रवाई होगी. नेताम ने दो टूक कहा है कि यदि विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाउ उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो उनके खिलाफ बीजेपी प्रदेश भर में मुहिम चलाएगी. ऐसे जनप्रतिनिधियों का असली चेहरा सामने लाएगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के मोबाइल से एक पोर्न वीडियो वायरल हो गया है. बृहस्पत सिंह के नंबर से व्हाटसएप के एक न्यूज ग्रुप में इस वीडियो को शेयर किया गया है. बृहस्पत सिंह बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से विधायक हैं. इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया है. मामला बढ़ने के बाद बृहस्पत सिंह ने अपना मोबाइल गुम होने के संबंध में रामानुजगंज थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है. विधायक का कहना है कि उनका फोन किसी अज्ञात व्यक्ति के हाथ लग गया है जो इसका दुरुपयोग कर रहा है. पुलिस से आवेदन कर विधायक ने दिनों मोबाइल नम्बर को तत्काल ब्लाक करने की अपील की है.