रायपुर। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव के एक विभाग से दिए गए इस्तीफ़े गूंज रही. ज़्यादातर विधायकों ने इस्तीफ़े का आधार बताते हुए ज़िक्र किए गए बिंदुओं पर गहरी आपत्ति दर्ज की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में हुई बैठक में विधायकों में तय किया है कि इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से की जाएगी.
कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि बैठक 62 विधायकों के दस्तख़त से तैयार एक चिट्ठी सोनिया गांधी को भेजी जा रही है, जिसमें टीएस सिंहदेव को बर्खास्त किए जाने की माँग उठाई गई है. विधायकों की ओर से दी जा रही दलील में कहा जा रहा है कि सिंहदेव उन मुद्दों को सार्वजनिक कर कांग्रेस सरकार को बदनाम कर रहे हैं जिन्हें विपक्षी दल के तौर पर बीजेपी उठाती है. बताते हैं कि विधायकों ने बैठक में कहा है यदि हाईकमान इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं करता तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसके गंभीर परिणाम पार्टी को उठाने पड़ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : सिंहदेव के इस्तीफे पर सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा- हम दोनों के बीच तालमेल, नहीं मिला अब तक पत्र…
बता दें कि शनिवार को पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने की खबर से प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. विपक्ष ने इस पर जहां सरकार को घेरते हुए विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में विपक्ष के आरोपों का जबाव देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल में तालमेल का अभाव नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने सिंहदेव का इस्तीफा नहीं मिलने की बात कहते हुए इस विषय पर उन्होंने चर्चा करने की बात कही थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक