हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले सब्जी ठेले वाले को जेल भेजने के बाद कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ठेला संचालकों के घर जाकर मुलाकात की है. विधायक ने गिरफ्तार ठेला संचालकों के परिजनों से बातचीत कर मदद के लिए आश्वासन दिया है. इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें ः मध्यप्रदेश में 12 वीं की परीक्षा लेगा एमपी बोर्ड या फिर होगी रद्द ! फैसला कुछ देर में

बता दें कि कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि पुलिस अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं और गरीबों को जेल भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि ठेला संचालकों को जल्द नहीं छोड़ा गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.

इसे भी पढ़ें ः हनीट्रैप : एसआईटी को न मिलेंगे कमलनाथ न ही मिलेगी पेन ड्राइव, कहां है पूर्व मुख्यमंत्री

दरअसल बीते दिनों शहर में पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों ने ठेले पर फल-सब्जी बेचने वालोंं को गिरफ्तार कर लिया था. प्रशासन ने उन पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें इंदौर सेंट्रल भेज दिया था. दो दिन बीत जाने के बाद भी ठेले वालों को न छोड़ने पर बीते दिनों उनके परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया था. इस दौरान परिजनों ने कलेक्टर से रिहाई की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें ः जूडा अध्यक्ष के घर देर रात पहुंची पुलिस, हड़ताल खत्म कराने बजुर्ग पिता को धमकाने का आरोप, वीडियो जारी कर डॉक्टर ने बयान किया दर्द

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें