श्योपुर, आरिफ शेख। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज श्योपुर जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 350 चीता मित्रों को साइकिलों की चाबी का वितरण एवं 405 स्व-सहायता समूहों को 10 करोड़ 11 लाख की राशि का चेक भी प्रदान किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक सीएम से मिलने पहुंचे और उनसे कूनो में बब्बर शेर लाने की मांग की। श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल और विजयपुर के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत, विधायक रावत ने किया जनता को संबोधित किया। 

रामनिवास रावत ने कराहल को नगर परिषद बनाए जाने, कूनो में बब्बर शेर लाए जाने और सेसईपुरा में प्राथमिक अस्पताल बनाने की मांग की। विधायक ने अधिकारियों की मीटिंग में प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर भी ऐतराज जताया। इस पर रामनिवास रावत से सीएम ने कहा कि अफसरों ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया इसे लेकर खेद है। सीएम के रोकने पर कांग्रेस विधायक मुस्कुराकर इस बारे में बोलने से रुक गए।  

आज कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निवेदन पर केंद्रीय वन मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश एलीफेंट प्रोजेक्ट भी चलाया जाएगा और हाथियों से बचाव के लिए स्थानीय लोगों को शिक्षित किया जाएगा। स्थानीय लोगों को मित्र बनाया जायेगा। 

मंच में जगह न मिलने पर भड़के BJP नेता: कहा- मंडल अध्यक्ष को बैठाया लेकिन मुझे नहीं, Video वायरल

महत्वपूर्ण घोषणाएं

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि श्योपुर में नए विकास कार्यों की शुरूआत हो रही है। उन्होने 71.89 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास किया। कूनो में नदी पर पुल निर्माण के लिए 37 करोड़ की राशि खर्च होगी, वहीं आज 7 करोड़ रुपए लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन भी किया गया । स्थानीय निवासियों को आशियाना बनाने के लिए दो लाख के स्थान पर ढाई लाख रुपए की राशि दी जा रही है। 

सांसद की उम्मीदवारी को लेकर रायशुमारी: राज्यमंत्री ने BJP कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, पूर्व विधायक समेत इन नामों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि क्षेत्र में 19 करोड़ रुपए लागत से पानीवरदा से चिकित्सा महाविद्यालय तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। एक पृथक अस्पताल भी प्रारंभ होगा। कूनो क्षेत्र में पेट्रोल पम्प की व्यवस्था भी होगी, ताकि स्थानीय निवासियों को दूर नहीं जाना पड़े। चीता मित्रों को सायकिल प्रदान की गई है,भविष्य में इन्हें आवश्यकतानुसार मोटर सायकिल भी दी जाएगी। रोजगार साधन निरंतर बढ़ाए जाएंगे। विभागों द्वारा सम्मिलित रूप से कार्य किया जाएगा और समन्वित विकास योजना का क्रियान्वय किया जाएगा। राजस्व ग्रामों के साथ वन ग्रामों में आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के कदम उठाए जाएंगे।

मुस्लिम युवकों पर हिंदू लड़कियों को बहलाकर भगाने का आरोप: लापता बेटियों का पता लगाने धरने पर बैठी दो मां, CM मोहन से की भावुक अपील

वन एवं पर्यावरण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने बताया कि चीता मित्रों को साइकिल दी गई है। भविष्य में मोटर आवश्यकतानुसार मोटरसाइकिल भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पालपुर कूनो क्षेत्र के आर्थिक विकास की राह खुल गई है। चीता परियोजना को जन सहयोग मिल रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H