अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल बना हुआ है। नेताओं की बयानबाजी से लेकर उनके दल बदल की खबरें सियासत का रुख कभी इस ओर तो कभी उस ओर कर रही है। वहीं उम्मीदवारी को लेकर बैठकों का दौर जारी हो गया है। इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने रायशुमारी शुरू कर दी है।

7 साल की मासूम को जिंदा जलाया: पत्नी को घर लाने मायके गया था आरोपी, विवाद के बाद दिया वारदात को अंजाम

आज सोमवार शाम प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार शहडोल भाजपा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आठ विधानसभा सीट से आए कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की। इस दौरान मंत्री ने लोकसभा उम्मीदवार को लेकर स्थानीय लोगों की राय जानी। रायशुमारी के दौरान वर्तमान भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह का नाम सबसे आगे रहा है। वहीं पूर्व विधायक प्रमिला सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह के नाम पर भी चर्चा हुई।

मुस्लिम युवकों पर हिंदू लड़कियों को बहलाकर भगाने का आरोप: लापता बेटियों का पता लगाने धरने पर बैठी दो मां, CM मोहन से की भावुक अपील

शहडोल पहुंचे राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता ही उम्मीदवार का नाम तय करते हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज रायशुमारी का कार्यक्रम रखा गया था। बैठक में जो भी नाम सामने आए हैं उन्हें आगे संगठन को बताया जाएगा।

Paytm मैनेजर ने की आत्महत्या: ससुराल में फंदे से झूलता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बैठक में सभी विधायक, शहडोल उमरिया और अनुपपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला स्तर के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पूर्व विधायक समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं को शामिल किया गया था। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि शहडोल लोकसभा संसदीय क्षेत्र की उम्मीदवारी को लेकर रायशुमारी की गई। बीजेपी में कार्यकर्ता ही नेता चुनता है। कार्यकर्ताओं से ही हम सांसद का नाम लेते हैं। वे जो नाम बताते हैं उसे हम शीर्ष नेतृत्व में भेजते हैं और वहीं से नाम तय होता है।  

इस्तीफे की खबरों पर केके मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- ‘मेरा जन्म कांग्रेस पार्टी रूपी मां की कोख से हुआ है’, यह एक षड्यंत्र

बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले  प्रदेश में बीजेपी आश्वस्त नजर आ रही है। कई बार मंच से ही बड़े नेता सभी 29 सीट जीतने का दावा कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने भी 15 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है। अब मतदान और मतगणना के बाद ही तस्वीर साफ़ होगी कि किस पार्टी ने कितनी सीटों पर कब्ज़ा किया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H