चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में Paytm कंपनी के फील्ड मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।आशंका जताई जा रही है कि कंपनी बंद होने की बात से तनाव में आकर मौत को गले लगाया होगा। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है।

New Education Policy: कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले को बताया छात्र विरोधी, आदेश वापस लेने की मांग

थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि Paytm कंपनी के फील्ड मैनेजर निवासी ग्वालियर गौरव गुप्ता (40) ने आत्महत्या कर ली है। वह इंदौर में अपने ससुराल में रहता थे। आज घर में उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सोशल मीडिया से लेकर तमाम स्थानों पर पेटीएम कंपनी बंद होने को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। ऐसे में तनाव में आकर सुसाइड की बात सामने आ रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट या सबूत भी नहीं मिला है। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

‘मंदिर को तोड़ा और शौचालय को छोड़ा’: सड़क पर बह रहा गंदा पानी, बीजेपी नेता ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H