रायपुर. विधानसभा सत्र के दौरान आ रही अनेक व्यावहारिक दिक्कतों के विषयों को लेकर आज वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी से मुलाकात की. विधानसभा अध्यक्ष ने बहुत ही गंभीरता से संगठन के सदस्यों की बातों को सुना और काम के दौरान आ रही समस्याओं के अतिरिक्त अन्य विषयों को उचित मानते हुए उस पर शीघ्र अमल करने की करवाई करने मांग पत्र को विधानसभा सचिव को भेजने का आदेश दिया.

सदस्यों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिपोर्टिंग के लिए जितनी आवश्यकता रिपोर्टर की होती है, उतनी ही महती भूमिका वीडियो जर्नलिस्ट साथियों की भी होती है, इसलिए आप लोगों की मांग को जल्द ही पूरा किया जाएगा. इस त्वरित कार्यवाही के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ साहू ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का आभार जताते हए धन्यवाद दिया. संगठन के इन महत्वपूर्ण मांगों पर अध्यक्ष की तत्परता से संगठन के सदस्यों में हर्ष व्याप्त है.

ये हैं वीडियो जर्नलिस्ट की मांगें

  1. विधानसभा कार्यकाल के दौरान कव्हरेज के लिए कैमरामैन साथी कंधे से कंधा मिलाकर काम करता है. इस दौरान कई बार अनेक परेशानियों का सामना करना पडता है, जिसका कारण दीर्घा समिति में कैमरामैन को शामिल ना करना है, अतः अनुरोध है कि कम से कम 5 वरिष्ठ कैमरामैन साथियों को पत्रकार दीर्घा समिति में शामिल किया जाए, जिससे कार्य सुचारू रूप से हो सके.
  2. विधानसभा में दिए जाने वाले उत्कृष्ठ पत्रकार पुरस्कार एवं पारितोषिक रिपोर्टर और कैमरामैन को पृथक-पृथक रूप से दिया जाए.
  3. जिस स्थान पर कैमरामैन साथियों को बैठक व्यवस्था दी गई है वह बहुत ही छोटा है, उसमें आधे लोगों के बैठने के लिए भी कुर्सियां नहीं लग पाती. कई वीडियो जर्नलिस्ट साथियों को नीचे ही जमीन पर बैठकर पूरा दिन निकालना पड़ जाता है. आपसे निवेदन है कि उचित व्यवस्था की जाए.
  4. जहां पर बाइट के लिए जगह दी गई है वहां से रास्ता दिया गया है, जिससे परेशानी होती है. साथ ही लाइट की भी उचित व्यवस्था करवाने की कृपा करें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक