शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मुकाबला 50-50 का रहा। बुधनी में जहां भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई, तो वहीं विजयपुर में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया। उपचुनाव हो गए, रिजल्ट भी आ गए, लेकिन आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच विजयपुर से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक ने बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी और पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए है।

श्योपुर जिले की विजयपुर से उपचुनाव जीतने के बाद मुकेश मल्होत्रा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब उम्मीदवार के तौर पर मेरा नाम चल रहा था, तब मुझे धमकाया गया। रामनिवास रावत के रिश्तेदार जो, टीआई और एसडीओपी के साथ मेरे पास आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें चुनाव नहीं लड़ना है। नहीं तो तुम समझ सकते हो हम क्या कर सकते है। मुझे 5 करोड़ का ऑफर दिया, बोले दो अभी ले लो तीन बाद में ले लेना।

ये भी पढ़ें: हार के बाद रामनिवास रावत का झलका दर्द, कहा- समय से पहले भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता, किसी से कोई शिकायत नहीं

बूथ पर बैठे हमारे एजेंट को अगवा किया गया- मुकेश मल्होत्रा

मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि जब मैंने चुनाव लड़ा तो मुझे मारने की कोशिश की। भारतीय जनता पार्टी ने डकैतों को बुलाकर मुझे मारने की कोशिश की, लेकिन मैं डरा नहीं और चुनाव लड़ा। पुलिस और अधिकारी सभी लोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे थे। बूथ पर बैठे हमारे एजेंटों को अगवा किया गया, नहीं तो हम 50 हजार वोट से चुनाव जीतते।

ये भी पढ़ें: MP उपचुनाव में 50-50 का रहा मुकाबला: बुधनी पर बीजेपी का कब्जा तो विजयपुर में कांग्रेस की हुई विजय, बुधनी में जीत का अंतर हुआ कम, विजयपुर में गुटबाजी और दबंगई ने बिगाड़ा खेल

कांग्रेस के मुकेश ने वन मंत्री रामनिवास रावत को हराया

आपको बता दें कि एमपी की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। 23 नवंबर को रिजल्ट जारी किया गया। बुधनी में बीजेपी के रमाकांत भार्गव ने जीत दर्ज की तो वहीं विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने कब्जा जमाया। कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी प्रत्याशी व वन मंत्री रामनिवास रावत को 7364 वोटों से हराया। मुकेश मल्होत्रा को 100469 और रामनिवास रावत को 93105 वोट मिले हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m