कुमार इंदर, जबलपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर के दौरे पर थे। कार्यक्रम में डिंडौरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम मोहन ने मंच से उन्हें बीजेपी में आने का ऑफर दे दिया। इस मामले में कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम की प्रतिक्रिया सामने आई है। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि ‘मुख्यमंत्री जी प्रदेश का विकास करें ज्यादा दिमाग न चलाएं’।

दरअसल, जबलपुर में आज लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अभिवादन करते हुए यह कह दिया कि, कहां आप गलत पटरी पर बैठे हो आकर हमारे साथ मिल जाओ।

‘कहां गलत पटरी में बैठे हुए हो, मेरे साथ आओ…’, CM मोहन ने मंच से कांग्रेस विधायक को दिया BJP में आने का खुला ऑफर

‘मुख्यमंत्री का मंच से इस तरह की बात कहना सही नहीं’

इस पर कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री का मंच से इस तरह की बात कहना कहीं से भी सही नहीं है। उन्होंने कहा कि हम एक मजबूत विपक्ष और सरकार के साथ विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है लेकिन बीजेपी में जाने के लिए नहीं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने जबलपुर के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 2300 करोड़ से अधिक की लागत की 9 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को सौगातें दीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H