![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ( Congress MLA Omkar Singh Markam) ने एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के निर्णय पर तंज कसा है।उन्हें अपने निर्णय पर पश्चाताप करने की नसीहत दे डाली।ओमकार ने कहा कि जो काम सुचारू रूप से चल रहा था उसमें रोक लगा के बाधित कर दिया अब चालू करके श्रेय लेंगे। ओमकार ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री जी ये अधिकार छीना किसने था आप की गलती के कारण यह सब हो रहा है।
दरअसल मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पंचायतों में सरपंचों को वित्तीय अधिकार पुनः देने वाला है। जिस पर तंज कसते हुए कांग्रेस के डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि पहले निर्णय किसने बदल मुख्यमंत्री ने ही फिर बदल कर अपनी वाह वाही लूट रहे हैं। TRP बढ़ाने के लिए उनकी पार्टी के नेता लोगों के सामने उनकी वाह-वाही करेंगे।ओमकार ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने गलती की फिर सुधारा है इस पर उन्हें माफी मांगना चाहिए और पश्चाताप करना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक