भोपाल/ग्वालियर, राकेश चतुर्वेदी/कर्ण मिश्रा। कोयले की कमी को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। भाजपा-कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। कोयले की कमी को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पर निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि ऊर्जा मंत्री रट्टू तोता हैं। उन्हें जो पाठ पढ़ाया जाता है, वहीं बोलते हैं। अपने दिमाग से काम नहीं करते हैं। इनके बस की बात भी नहीं हैं कि बिजली समस्या का समाधान कर दें।

वहीं कांग्रेस के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है। इसलिए वह वही तक सीमित हैं।

इसे भी पढ़ेः MP में किसान ने की आत्महत्याः आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

तोमर ने कहा कि वह मानते है जितना स्टॉक रिजर्व होना चाहिए उसमे कमी है। लेकिन मध्यप्रदेश में कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी। कोयले की सप्लाई के लिए लगातार टेंडर जारी किए जा रहे हैं। प्रदेश में आने वाले 7 दिनों के लिए कोयले का स्टॉक भी वर्तमान में मौजूद है। आगे भी कोयले की सप्लाई को बनाए रखा जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मैं प्रदेश की जनता को आश्वस्त करता हूं कि उन्हें बिजली संकट का सामना नही करने दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ेः रैगांव से कांग्रेस जीती तो 7 महीने में बदल जाएगा सीएम चेहरा, अजय सिंह ने किया दावा