कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। राजनीति गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार (Congress MLA Satish Sikarwar)ने सिंधिया के पैर छूए हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय मंत्री को साष्टांग प्रणाम किया। वहीं पूर्व मंत्री माया सिंह (Former Minister Maya Singh) के भी कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने पैर छूकर प्रमाण किया। कांग्रेस विधायक का सिंधिया को पैर छूने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के साथ ही प्रदेश का राजनीति पारा एक बार फिर से बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ेः बेरोजगारों का मेलाः मास्टर डिग्रीधारी भी पहुंचे प्यून और ड्राइवर बनने, 9 पदों के लिए पहुंचे 6973 युवक
सतीश सिकरवार यह साफ दिखा रहा कि कांग्रेस में सिंधिया ने फिर से सेंध लगा दिया है। कांग्रेस का एक और विधायक जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकता है। वहीं राजनीतिक पंडितों में यह बहस छिड़ गई है कि क्या कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी भाजपा में शामिल होने की जगह तलाश रहे हैं।
दरअसल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ग्वालियर दौरे पर हैं। रविवार को दीनदयाल नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार को भी मंच पर आने के बुलाया गया। मंच पर चढञने के दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छुए। साथ ही पूर्व मंत्री माया सिंह के भी पैर छूकर प्रमाण किया।
इसे भी पढ़ेः ‘देर आए दुरुस्त आए’: पंचायत चुनाव निरस्त का कमलनाथ ने किया समर्थन, कहा- हम पहले दिन से यही मांग कर रहे थे
वीर सावरकर की कर चुके हैं तारीफ
बता दें कि इससे पहले सतीश सिकरवार पार्टी लाइन से हटकर वीर सावरकर (Veer Savarkar) की जमकर कर तारीफ चुके हैं। इसे लेकर कई कांग्रेस विधायकों ने उन्हें लताड़ लगाई थी। वहीं जब सिंधिया कांग्रेस में थे और सतीश सिकरवार भाजपा में थे तब भी उस समय उनके पैर छूए थे। पैर छूने के बाद कोंग्रेस में शामिल होने की अटकलें सच हुई थी। अब सिंधिया बीजेपी में हैं। वहीं सतीश सिकरवार वर्तमान समय में कांग्रेस मैं हैं। इससे ये कयास लगाया जा रहा कि सुकरवार जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक