शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भांडेर विधानसभा सीट से चुनाव जीते कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया अपना मुंह काला करने राजधानी भोपाल पहुंच चुके है और अपने समर्थकों के साथ राजभवन की ओर निकल पड़े है। बता दें कि बरैया ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर मध्य प्रदेश में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटें आएगी तो वे राजभवन के सामने अपना मुंह काला कर लेंगे। 

अपने वादे को पूरा करने कांग्रेस विधायक ने राजभवन की ओर प्रस्थान कर लिया है। हालांकि उन्हें रोकने के लिए प्रशासन ने बैटीगेट लगाए है। इस दौरान बरैया ने कहा कि अगर उन्हें रोका जाता है तो वे वहीं अपना मुंह काला कर लेंगे। 

राजभवन के सामने आज खुद का मुंह काला करेंगे कांग्रेस विधायक! फूल सिंह बरैया को बीजेपी से शर्त लगाना पड़ा भारी  

बसपा से कांग्रेस में आए फूल सिंह बरैया ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह दावा किया था कि भाजपा को इन चुनावों में पचास से भी कम सीटें मिलेंगी। अगर इससे ज्यादा सीटें मिलीं तो वह अपना मुंह काला करवा लेंगे। अब इसी वचन को पूरा करने फूल सिंह बरैया राजधानी में गुरुवार दोपहर 02 बजे अपने समर्थकों के साथ रैली की शक्ल में राजभवन के लिए निकले, जहां वह अपना मुंह काला करने का प्रण पूरा करेंगे।

जमीन विवाद में ‘संग्राम’: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाएं भी नहीं रही पुरषों से पीछे, तीन घायल  

गौरतलब है कि इन चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत हासिल होने के बाद बरैया ने दो दिन यह कहा था कि मैं अपनी बात पर कायम हूं और 07 दिसंबर को राजभवन के सामने पहुंचकर अपना मुंह काला करूंगा।

ईवीएम पर उठाए सवाल

बरैया ने इस दौरान यह भी कहा कि चुनाव के लिए मतदान अगर बैलेट पेपर से होता तो भाजपा को इतनी सीटें कभी नहीं मिल सकती थीं। बैलेट पेपर में निशान लगाते समय स्पष्ट रहता है लेकिन ईवीएम में कुछ भी संभव है। गौरतलब है कि इस बार बरैया भांडेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर विधायक चुने गए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus