चंडीगढ़। पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक को गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि इस सीरियस मसले पर पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए. कांग्रेस के वरि‍ष्‍ठ नेता और सांसद मनीष त‍िवारी ने कहा क‍ि जो भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण था, वह नहीं होना चाहि‍ए था. प्रधानमंत्री की सुरक्षा कोई राजनीतिक फुटबॉल नहीं है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के ल‍िए एक कानून बना है, ज‍िसका नाम एसपीजी एक्‍ट है. 2019 में उसमें संशोधन क‍िया गया था. उस एक्‍ट में एक धारा 14 है, ज‍िसमें यह साफ तौर पर ल‍िखा गया है क‍ि हर केंद्र सरकार का मंत्रालय, राज्‍य सरकार और स्‍थानीय प्रशासन की ज‍िम्‍मेदारी बनती है क‍ि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एसपीजी की मदद करे. अगर एसपीजी की सुरक्षा में कोई चूक हुई है, तो यह राजनीत‍ि व‍िषय नहीं है, यह संवदेनशील बात है.

PM मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, पंजाब में हुई घटना की दी पूरी जानकारी, उपराष्ट्रपति ने भी की प्रधानमंत्री से बात

 

कांग्रेस नेता मनीष त‍िवारी ने कहा क‍ि पीएम की सुरक्षा में चूक मामले की हाईकोर्ट के जस्टिस से जांच कराई जानी चा‍ह‍िए और जहां भी भूल और कमी हुई है उसकी पहचान करते हुए दोषि‍यों के ख‍िलाफ कार्रवाई की जानी चा‍ह‍िए.

 

भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को भारत रत्न देने की मांग

सांसद मनीष तिवारी ने शहीद भगत सिंह को भारत रत्न देने और चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलने की भी मांग की है. मनीष तिवारी ने कहा कि “प्रिय एटदरेट पीएमओ इंडिया, 26 जनवरी 2022 आ रहा है. आप शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शिव राम, राजगुरु और सुखदेव थापर के लिए भारत रत्न की घोषणा करें.” उन्होंने कहा, “चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मोहाली रखा जाए.”