दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अलग-अलग राज्यों में पहुंच रही है. राहुल की इस यात्रा को लेकर बीजेपी नेता लगातार उनपर हमला बोल रहे हैं. लेकिन इसी बीच कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पाखंडी बताया है.
दरअसल, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का का यह बयान उस वक्त आया जब स्मृति ईरानी राहुल गांधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा पर लगातार निशान साध रही हैं. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि राहुल गांधी पाखंडी नहीं, बल्कि पाखंडी स्मृति ईरानी हैं जो गैस के दाम 450 रुपए होने पर ढोंग कर रही थीं. सिलेंडर लेकर धरना दे रही थीं, लेकिन आज गैस के दाम 1200 के करीब हैं तो वो मौन हैं.
कांग्रेस सासंद ने आगे कहा कि जब प्याज 10-20 रुपए किलो था तो गले में माला टांग के घूमती फिरती थीं स्मृति ईरानी, लेकिन अब एक शब्द नहीं बोल रही हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर बोलने का स्तर स्मृति ईरानी का नहीं है. बीजेपी इस बार कांग्रेस के ट्रैप में आ गई. सासंद ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस इस बार असल मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है जबकि बीजेपी के पास मुद्दे ही नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें- UP By Election 2022: अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा झूठ-फरेब से वोट लेना चाहती
सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में एक और FIR हुई दर्ज
गुजरात में चुनावी जनसभा को CM योगी ने किया संबोधित, कहा- माफिया की छाती पर चल रहा बुलडोजर
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक